उपजेल- मनावर में 119 कैदियों की जांच की एवं सिविल हॉस्पिटल में 88 मरीजो की जांच की गई। तथा 27 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए दाहोद भेजा गया : NN81

Notification

×

Iklan

उपजेल- मनावर में 119 कैदियों की जांच की एवं सिविल हॉस्पिटल में 88 मरीजो की जांच की गई। तथा 27 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए दाहोद भेजा गया : NN81

24/08/2024 | August 24, 2024 Last Updated 2024-08-24T07:04:45Z
    Share on

 स्लग -:--उपजेल- मनावर  में 119 कैदियों की जांच की एवं सिविल हॉस्पिटल में 88 मरीजो की  जांच की गई। तथा 27 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए दाहोद भेजा गया ।


जेलर महोदय द्वारा नारायण सेवा  धाम समिति का सम्मान किया गया। 


मनावर  से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 



विओ:----      श्री नारायण सेवा धाम समिति एवं सिविल हॉस्पिटल मनावर के सौजन्य से एवम  दृष्टि नेत्रालय दाहोद (गुजरात) के सहयोग से निः शुल्क नेत्र शिविर  सिविल हास्पीटल मनावर मे आयोजित किया गया !शिविर में दाहोद की टीम द्वारा 88 नेत्र रोगियो  का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 27 मोतियाबिंद  मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिन्हें नि:शुल्क वाहन से ऑपरेशन हेतु दाहोद ले जाया गया ।शिविर के साथ ही दाहोद के चिकित्सा टीम द्वारा उपजेल- मनावर में 119 केदियो का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण पश्चात 7 कैदियों को मोतियाबिंद पाया गया तथा 1 कैदी का सर्जिकल आप रेशन ,  7 कैदियो को चश्मा बताया गया।शेष नेत्र रोगियों को दवाई  दी गई।अध्यक्ष रमेश कुशवाह,सचिव  अध्यापक जगदीश पाटीदार प्रहलाद मण्डलोई, डा प्रवीण पाल का सहयोग रहा। उप जेल मनावर में कैदियों के नेत्र परीक्षण  में सहायक जेल अधीक्षक प्रदीप डामोर, मुख्य प्रहरी रेमसिंह मुवेल,महेंद्र अजनारे, समर सिंह मंडलोई, सचिन यादव, सुनील देसाई श्रीमति नेमा परिहार का सहयोग रहा।