छत्तीसगढ़ कोरबा
*स्लग :- चार थाना प्रभारी सहीत 21 पुलिस कर्मियों को मिलेगा इनाम 15 अगस्त को होंगे सम्मानित*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के 4 टीआई, 4 एएसआई सहित 21 पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में पाली टीआई चमन सिन्हा, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना, नगर कोतवाल एमबी पटेल और उरगा टीआई केके वर्मा के 4 एएसआई सहित 21 कर्मियों का नाम शामिल है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कर्मियों को सम्मानित करने सूची जारी किया है। जारी सूची में पाली टीआई चमन सिन्हा, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना, नगर कोतवाल एमबी पटेल, उरगा टीआई केके वर्मा, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, जितेंद्र यादव, गुना राम सिन्हा, सहित 21 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान सूची में नाम होने से इन अधिकारियों और कर्मियों में हर्ष व्याप्त है