रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर मध्यप्रदेश।
जय भीम जय भारत जय संविधान .. 🇪🇺🙏🏼. भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिंदाबाद💪🏼
आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को
इंदौर निपानिया रोड काकड़ मैं रह रहे रेवासियों के मकान को
कुछ पूंजीपति लोगों और कानून प्रशासन द्वारा गरीबों के मकानों को तोड़ा जा रहा था
और उनके घरों की लाइट और पानी और रास्ते बंद कर दिए थे
.. हो रहे गरीबों के साथ अन्याय को लेकर भीम आर्मी को जानकारी मिली.. और भीम आर्मी के साथियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए धरना प्रदर्शन किया.. मुंबई आगरा हाईवे चक्का जाम किया....उसके बाद
इंदौर जिले के एसडीएम. ए एसपी एसपी तहसील अधिकारी सहित कई अधिकारी जगह पर पहुंचे और समस्या को सुन कार्रवाई करने के लिए
...कहा और भीम आर्मी की निगरानी में वहां का रास्ता खुलवाकर बैरिकेट्स हटवाए
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर अपने परिवार वालों
को अपना हक अधिकार दिलाया
भीम आर्मी,, आजाद समाज पार्टी (का) इंदौर के पदाधिकारी मौजूद रहे
विनोद यादव अंबेडकर, गोविंद खारिवाल जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
संदीप चौहान जी पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष
समंदर मंडोत्रा जी जिला कार्यकारिणी सदस्य
अरुण चौहान जी पूर्व विधानसभा महासचिव
राहुल चौहान जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष
रवि चौधरी जी पूर्व नगर अध्यक्ष
राजेश बीशे जी विधानसभा एक अध्यक्ष
जितेन डोर जी विधानसभा अध्यक्ष