येसुदास मुकेश क्लब ने स्व मोहम्मद रफी की 44 वी पूण्यतिथि मनाई : NN81

Notification

×

Iklan

येसुदास मुकेश क्लब ने स्व मोहम्मद रफी की 44 वी पूण्यतिथि मनाई : NN81

02/08/2024 | अगस्त 02, 2024 Last Updated 2024-08-02T08:32:22Z
    Share on

 स्लग:-येसुदास मुकेश क्लब ने   स्व   मोहम्मद रफी की 44  वी पूण्यतिथि मनाई ।


मनावर धाम से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 



विओ -:----येसुदास मुकेश क्लब ने स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब के 44वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें इंदौर के मशहूर आर्केस्ट्रा वादक श्री दीपेश जी जैन द्वारा किया गया। क्लब संचालक व अध्यक्ष गणेश शिंदे व समीर खान सभी आयोजक साथियों बाहर से बड़वानी ,कुक्षी  और सिंघाना ,मनावर  के सभी सिंगरों ने रफी साहब के एक से बढ़कर एक नगमे गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरूजी मुकेश जी सोलंकी व संचालक श्री अनिल जोशी जी ने सरस्वती के चिन्ह पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।प्रारम्भ में सरस्वती वंदना सुनिता मोरे  द्वारा की गई की । दक्ष शिंदे ने "सुख के साथी ,,गणेश शिंदे  ने आया रे खिलौने वाला खेल, समीर खान ने " चले थे साथ मिलकर " अंकित शर्मा व अंजली पांडे "आदमी मुसाफिर है " अशोक शर्मा एक बंजारा गाए, तरुण भावसार ने रंग और नूर की ,सुनील परमार पुकारता चला हूं, अनिल जोशी जी ने खुदा भी आसमान से, मौसमी जोशी ने  रिमझिम के गीत सावन  गाये गये।आभार क्लब संचालक गणेश शिंदे  एवम   गानो के  मशहुर सुपर कलाकार संदीप जाजमे ने माना।