छत्तीसगढ़ कोरबा
स्लग :- कटघोरा पुलिस ने अमानक साइलेंसर लगाने को लेकर अनेक वाहनों पर की कार्रवाई.. चालको पर 8 हज़ार से अधिक को पेनांल्टी..दुकान से 6 नग अमानक सायलेंसर किया गया जप्त.
कोरबा जिले में सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मनमाने तरीके से गाड़ी चलाने और उनमें अनावश्यक प्रयोग करने को लेकर कुछ लोग ज्यादा ही उत्साह दिखा रहे हैं। इनमे बुलेट को लेकर ज्यादा शिकायत आ रही है। अमानक साइलेंसर का उपयोग करने के साथ बेहुदा आवाज निकालने और रास्ते पर चलने वाले लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करने का काम ऐसे मामलों में चालक कर रहे हैं। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा लगातार ऐसे मामलों पर सभी थाना क्षेत्रों को अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज राठौर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ शहीद वीर नारायण चौराहे पर पुलिस ने 11 मामलों में कार्रवाई की। पुलिस टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर अमानक साइलेंसर वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चालकों पर भी कार्यवाही के साथ समझाइस दी गईं । टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि भरत ऑटो पार्ट्स की दुकान से 6 नग मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए हैं तथा कुल 8400 सौ पेनाल्टी लिया गया जबकि शराब पीकर वाहन चला रहे दो बाइकर्स पर भी कार्रवाई की गई। लगातार मिल रही शिकायत पर सख्ती की गई है। अब इस तरह की कार्रवाई क्रमिक रूप से की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि अमानक तरीके से गाड़ियों में बदलाव करने वाले चालकों तथा उन्हें सहयोग देने वाले लोगों पर भी एक्शन होगा।