अगर की ओर से आ रही क्रेटा कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर एक की हुई मौत : NN81

Notification

×

Iklan

अगर की ओर से आ रही क्रेटा कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर एक की हुई मौत : NN81

06/08/2024 | अगस्त 06, 2024 Last Updated 2024-08-06T08:19:48Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 


रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान 


मोबाइल /नंबर 96910 35272 


लोकेशन/ सोयत कला थाना 


अगर की ओर से आ रही क्रेटा कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर एक की हुई मौत



सोयत कलां  इंदौर कोटा राष्ट्रीय मार्ग पर सोमवार दोपहर लगभग 3:30 से 4:00बजे के बीच मा दात्या खेड़ी जोड़ के समीप खड़े लोगों को आगर मालवा की ओर से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी जिसके कारण सरदार सिंह पिता इंदर सिंह सोंधिया उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी करकडिया की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार अन्य लोगों को गंभीर चोटे नहीं आई।



सोयत पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया । 108 की मदद से मृतक को गंभीर स्थिति और घायलों को




पायलट दिनेश दांगी एवं पैरामेडिकल स्टाफ अशोक दांगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां मृतक का पीएम किया गया। प्रधान आरक्षक मेहरबान सिंह परमार के द्वारा पंचनामे की कार्रवाई पूर्ण कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार क्रेटा कार चालक को नींद का झोंका आया जिस कारण कर सड़क से पटरी पर उतर गई जिससे उक्त दुर्घटना घटित हो गई तो वहीं दुर्घटना के उपरांत क्रेटा कार चालक के साथ बैठे सदस्य फरार हो गये।