डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) &DARYS_50 फाइटर्स टीम और बसपा द्वारा नगर निगम देवास में पुष्पवर्षा कर स्वागत कर साथ मिलकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस : NN81

Notification

×

Iklan

डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) &DARYS_50 फाइटर्स टीम और बसपा द्वारा नगर निगम देवास में पुष्पवर्षा कर स्वागत कर साथ मिलकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस : NN81

12/08/2024 | August 12, 2024 Last Updated 2024-08-12T11:05:44Z
    Share on

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर 


*डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) &DARYS_50 फाइटर्स टीम और बसपा द्वारा नगर निगम देवास में पुष्पवर्षा कर स्वागत कर साथ मिलकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस*



*दिनांक-9/8/24 मध्यप्रदेश ज़िला देवास में विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर महा रैली निकाली। रैली में आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए।*


*समाज के लोगों ने बताया कि शहर में स्वास्तिक गार्डन से रैली निकाली जा रही है। इसका उद्देश्य है कि हमारी संस्कृति और संस्कार सभी बचे रहें एवं यह संदेश देना चाहते हैं कि हम प्रकृति पूजक हैं, प्रकृति का संरक्षण करना जानते हैं।*

*इस अवसर पर DARYS जिला अध्यक्ष हेमंत मालवीय, DARYS विक्की मालवीय जिला सचिव, DARYS राष्ट्रीय महासचिव बबीता चौहान, किरण परमार, गजेंद्र बामनिया, विजेंद्र अंगोरिया ,राकेश राठौर विनोद चौहान सुरेश अगिरवाल, श्याम अहिरवार, जगदीश मालवीय, रूपेश बामनिया, संजय जाटव, रवि सोलंकी, देवराम गहलोत देवराज चौहान, मोहन मालवीय, सीताराम मालवीय,मुकुल, रोहित, संदीप मालवीय, राजकुमार,अमन, संदीप व अन्य साथी टीम के कार्यकर्ता उपस्थित र