Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कॉलोनी नाइजर द्वारा ग्रामीणों को उनके मकान व प्लांट से जोर जबरदस्ती कर हटाए जाने एवं घरों को तोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है : NN81

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 

*कॉलोनी नाइजर द्वारा ग्रामीणों को उनके मकान व प्लांट से जोर जबरदस्ती कर हटाए जाने एवं घरों को तोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है*



गोल्डन हेरीटेज कॉलोनी बजरंग पलिया के कॉलोनी नाइजर द्वारा ग्राम बजरंग पाल्या की मूल निवासियों अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के मकानों को तोड़कर कब्जा करने व कॉलोनी के सामने से उनके मकान हटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है तथा उन लोगों को धमकी भी दी जा रही है कि आप लोगों ने अगर यहां से अपने मकान खाली नहीं किया तो जान से मरवा दिए जाएंगे और शासन प्रशासन की सहायता लेकर आप लोगों के मकान भी ध्वस्त करवा दिए जाएंगे इस प्रकार की भू माफियाओं की आज भी इंदौर जैसे शहर में दादागिरी चल रही है इसी मुद्दे को लेकर आज सांवेर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा व ग्राम बजरंग पलिया के पीढ़ी तो द्वारा पीढ़ी तो द्वारा सांवेर में तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय पर शासन की तरफ से ग्राम पंचायत द्वारा मकान बनाने के लिए पट्टे आवंटित किए गए है इस पर हमारे मकान बने हुए हैं और कुछ प्लाटो पर अभी मकान बना बाकी है अपनी स्थिति जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि हम जैसे तैसे पैसे जुटा कर अपने मकान बना रहे हैं


यह मकान गोल्डन हेरीटेज नाम की कॉलोनी के सामने आने की वजह से उनकी कालोनी की शोभा खराब ना हो इसलिए कॉलोनी नाइजर द्वारा मकान को तोड़ने व लोगों को धमकाने का काम किया जा रहा है इस विषय को लेकर आज भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं संभाग प्रभारी इंदौर विनोद यादव अंबेडकर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद खारीवाल, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष संदीप चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य समंदर मंडोत्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप चौहान पूर्व विधानसभा सचिव अरुण चौहान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अजय जाटव पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र डोर विजय जाटव अजय राजोरिया अरुण जी राजोरिया सुनील चौहान बंसीलाल जी चौहान और भी ग्राम वासी समय पर मौजूद होकर इनके द्वारा एसडीएम को विज्ञापन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes