जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव तथा भारत उन्नयन समिति पंजीकृत एनजीओ के संयुक्त सहयोग से उन्नाव शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कमलावती हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी उन्नाव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव तथा भारत उन्नयन समिति पंजीकृत एनजीओ के संयुक्त सहयोग से उन्नाव शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कमलावती हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी उन्नाव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ : NN81

14/08/2024 | अगस्त 14, 2024 Last Updated 2024-08-14T06:58:36Z
    Share on

 संवाददाता  ओम शंकर त्रिपाठी उन्नाव 


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव तथा भारत उन्नयन समिति पंजीकृत एनजीओ के संयुक्त सहयोग से  उन्नाव शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कमलावती हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी उन्नाव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ ।

      


      इस आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय मनीष निगम जी,अपर जिला जज,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,उन्नाव ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया मुख्य अतिथि ने "भगवान गणेश जी" की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात भारत उन्नयन समिति के प्रदेश अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० एस के वर्मा जी ने मुख्य अतिथि माननीय मनीष निगम जी का "सम्मान" किया ।


       अपर जिला जज ने शिविर में आमंत्रित किए गए वरिष्ठ चिकित्सकों को "पट्टिका" ओढ़ाकर सम्मानित किया।


     इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्नाव तहसीलदार अविनाश चौधरी जी भी उपस्थित रहे  ।


    आज के शिविर में बारिश होने के बावजूद भी 117 मरीजों ने अपनी जांच कराई सभी मरीजों को "निःशुल्क दवाओं" का वितरण किया गया ।