सेवानिवृत होने पर दी भावभीनी विदाई- एक ही संस्था में रहकर हुए रघुवंशी सेवानिवृत : NN81

Notification

×

Iklan

सेवानिवृत होने पर दी भावभीनी विदाई- एक ही संस्था में रहकर हुए रघुवंशी सेवानिवृत : NN81

01/08/2024 | August 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T13:09:30Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


सेवानिवृत होने पर दी भावभीनी विदाई- एक ही संस्था में रहकर हुए रघुवंशी सेवानिवृत




सिवनी मालवा संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा की प्राथमिक शाला छापरखेड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षक राम सिंह रघुवंशी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत संस्था के शिक्षक ग्रामीणजन तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई विदाई कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजन अर्चन के पश्चात प्रारंभ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में राकेश साहू संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी द्वारा किया गया सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य, संस्था के शिक्षको ग्रामीणों द्वारा रघुवंशी का स्वागत किया गया संस्था के सभी शिक्षकों संकुल प्राचार्य द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया श्री रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस संस्था में मेरी प्रथम नियुक्ति जुलाई 1986 मैं हुई थी तथा आज में इसी संस्था से 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहा हूं मुझे इस बात का गर्व है श्री रघुवंशी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को गिफ्ट दिए गए तथा सभी छात्र-छात्राओं को स्वलपाहार कराया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन माध्यमिक शाला की शिक्षक भगवान दास अहिरवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्रीमती चंद्रावली प्रजापति लखन राय प्रीति रघुवंशी लोकेश गौर श्रीमती रेखा पंडोले, आदि उपस्थित थे