Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भैरुंदा पुलिस ने जुए की फड़ पर मारा छापा : NN81

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


भैरुंदा पुलिस ने जुए की फड़ पर मारा छापा

09 आरोपियों पर


 कार्यवाही कर उनके कब्जे से 30050/ रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त 



भैरुंदि पुलिस को मिली बड़ी सफलता जानकारी लगते ही अपने बड़े अधिकारी सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा जुआ सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30/07/2024 को मुखबिर सूचना पर सोनू एग्रो वेल्डिंग की दुकान भैरुंदा- इंदौर रोड ग्राम रुंजनखेडी में दबिश दी गई जहाँ पर ताश पत्तो से हार जीत का दाव लगाते हुए 09 व्यक्तियो के पास व फड से तीस हजार पचास रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किये। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।आऱोपीगण का विवरण

01. अजय सिंह पिता रघुवीर सिंह राजपूत उम्र 32 साल नि. रूजनखेडी 

02. सन्तोष पिता छगनलाल सोलंकी उम्र 45 साल नि. किसान मोहल्ला भैरूंदा

03. रायसिंह पिता सूरत सिंह राजपूत उम्र 45 साल नि.रूजनखेडी 

04. कुमरे सिंह पिता शंकरलाल पंवार उम्र 32 साल नि.रूजनखेडी 

05. सतीश पिता अर्जुन सिंह यादव उम्र 45 साल नि.रूजनखेडी 

06. दीपक पिता कैलाश नायक उम्र 40 साल नि. रूजनखेडी 

 07.बने सिंह पिता मेहरबान सिंह मालवीय उम्र 45 साल नि. सुनेड

08. अनार सिंह पिता बलराम सिंह पंवार उम्र 45 साल नि.खरसानिया 

09. अभिषेक पिता मोहन जाट उम्र 21 साल नि. जमुनिया कला थाना गोपालपुर

जप्त किया गया मश्रुका विवरण  

आरोपियो के पास व फड से तीस हजार पचास रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किये

सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में  प्रआऱ.दिनेश 176 जाट,प्रआर0 237 रामशंकर परते, प्रआर0 642 राममनोहर यादव,आर0 671 विपिन जाट , आर0 25 जितेन्द्र कीर, आर0 आशीष का सराहनीय योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes