*जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के विरूद्ध कार्यवाही है जारी*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
अवैध क्लिनिक को शील्ड करने की, क़ी गई कार्यवाही..
गुना 03 अगस्त 2024
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशनुसार जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी हैं ।
तहसीलदार कुम्भराज श्रीमति अमिता सिंह तोमर ने बताया कि इसी क्रम में आज कुंभराज में राजस्व अधिकारियों क़ी उपस्थित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभराज के डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लिनिक क़ी शील्ड किया गया
डॉक्टर द्वारा मेडिकल दुकान के पीछे अनधिकृत रूप से इलाज किया जा रहा था।
इस सम्बन्ध में तहसीलदार श्रीमती अमिता सिंह और नायब तहसीलदार श्री एम एल पंथी और डॉक्टर द्वारा क्लिनिक शील्ड करने क़ी कार्यवाही कार्रवाई की गई।
वही आम लोगों में यह चर्चा भी है कि जहां प्राइवेट डिग्री धारी डॉक्टर सिर्फ परामर्श शुल्क ही₹500 ले रहे हैं वही छोटी सी बीमारी में भी चार-चार जांच लिख रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति की छोटी बीमारी का खर्चा भी करीब दो से ₹3000 आ रहा है वही आम जान को देखते हुए परामर्श शुल्क पर भी विचार करना चाहिए जो प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही वह सही है जिन लोगों को उपचार करने का तरीका भी नहीं बेभी थैला लेकर डॉक्टर बन गए हैं उन्हें देखकर यह प्रशासन का सही निर्णय है जिसमें कुछ डॉक्टर तो ऐसे भी हैं जो कोरोना काल में बीमार मरीज के लिए भगवान से काम नहीं थे वही डिग्री धारी डॉक्टरों ने अपनी हॉस्पिटल बंद करके क्लीनिक के बाहर हॉस्पिटल बंद के बोर्ड लगा दिए थे जब इन्ही मै,से कुछ डॉक्टर रामबाण साबित हुए थे