कलेक्टर ने सामान्य निर्वाचन शाखा का किया औचक निरीक्षण
अपने सामने दुरूस्त करायी बैठक व्यवस्था
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज सामान्य निर्वाचन शाखा एवं जनसुनवाई शाखा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में अपने सामने ही टेबिल एवं फर्नीचर को व्यवस्थित कराया तथा अनावश्यक फाइल के बस्तों को निर्धारित स्थान पर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने दीवारों पर लगाये गये अनावश्यक कागजों को हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी लेकर उसी अनुसार बैठक व्यवस्था दुरूस्त करायी।
आज निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री महेश कुमार बमन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा भी उपस्थित रहीं।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट