कलेक्‍टर द्वारा जनमन अभियान के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्‍टर द्वारा जनमन अभियान के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : NN81

29/08/2024 | अगस्त 29, 2024 Last Updated 2024-08-29T11:27:31Z
    Share on

 कलेक्‍टर द्वारा जनमन अभियान के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज पीएम जनमन के प्रचार रथ को कलेक्‍ट्रेट परिसर से हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन सहित जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग श्री बी.सिसोदिया उपस्थित रहे। इस विशेष अभियान के तहत पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी के लिए प्रचार रथ द्वारा गांव-गांव भ्रमण किया जायेगा।


जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग श्री सिसोदिया ने बताया कि इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्य सहरिया परिवारों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना और सहरिया विशेष पिछड़ी जनजाति का सामाजिक आर्थिक उत्थान करना है। अभी सहरिया बाहुल्य ग्राम पंचायत में आधार और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं और अभियान की सतत निगरानी की जा रही है।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट