मातृशक्ति की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार के नेतृत्व में सप्त्ताहजी बिठाई : NN81

Notification

×

Iklan

मातृशक्ति की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार के नेतृत्व में सप्त्ताहजी बिठाई : NN81

07/08/2024 | August 07, 2024 Last Updated 2024-08-07T10:47:49Z
    Share on

 स्लग: --------मातृशक्ति की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार के नेतृत्व में सप्त्ताहजी  बिठाई।

महिलाओं ने  तीज  तिथी होने के कारण चूड़ी  पहनाई।


मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 



विओ :----- मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष  श्रीमती पुष्पा पाटीदार के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा मां कालीका मंदिर में खड़ी सप्ताहजी बिठाई।  24 घंटा महिलाओ  द्वारा भजन- कीर्तन  जारी रहेगे। ।सात दिवसीय खड़ी सप्ताहजी मे बाल स्वरूप भगवान कृष्ण की मूर्ति  है।  2-2 घन्टे की बारी से महिलाओ का भजन-कीर्तन मे नम्बर आयेगा। महिलाओं द्वारा  तीज तिथी होने के कारण पार्वती मैया को चूड़ी भी पहनायी। श्रीमति   पाटीदार धार्मिक कार्यक्रमों में  तन-मन-धन  से  सेवाकार्य  करने में सबसे अग्रणी रही है।  श्रीमती पाटीदार का उध्देश्य सभी महिलाओं को साथ में लेकर चलना तथा सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म के नियमों का पालन कर युवतीयो  को भारतीय संस्कृति का परिचय कराना, रहन-सहन ,अच्छा वातावरण निर्मित करना है।