जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य के साथ कैमरामैन सौरभजैन गंजबासौदा ग्यारसपुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरि सिंह जी रघुवंशी (बड़ा जी ) का जन्मदिन
उनके प्रशंसकों एवं विधानसभा के सभी क्षेत्र वासियों ने उनके निज निवास पर आकर जन्मदिन की बधाई दी पुष्पमाला एवं मिठाई खिलाकर और बड़ा जी फैंस क्लब द्वारा महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया बड़ा जी के निवास पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों की भीड़ लगी थी