आसपास क्षेत्र के साथ साथ नगर के सुरक्षा व्यवस्था का पालन एवम् देखरेख : NN81

Notification

×

Iklan

आसपास क्षेत्र के साथ साथ नगर के सुरक्षा व्यवस्था का पालन एवम् देखरेख : NN81

06/08/2024 | August 06, 2024 Last Updated 2024-08-06T07:25:06Z
    Share on

 आसपास क्षेत्र के साथ साथ नगर के सुरक्षा व्यवस्था का पालन एवम् देखरेख



जिले में अनुशासन एवम् नियमो का पालन के साथ नशा के खिलाफ और अपराध दर में कमी लाने के लिए सूबे के मुखिया के आदेशों का पालन करते हुए कटघोरा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी जो की नियमो और कानून के लिए सख्त जाने जाते है आसपास क्षेत्र की सुरक्षा के साथ नगर की सुरक्षा का दायित्वयो का निर्वहन करते हुए कटघोरा चौक पर नगरवासियों के साथ साथ आसपास के लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौक चौराहों पर सतत निगरानी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए टीम को सतर्क और हमेशा अलर्ट रहने का सलाह देते हुए नजर आए,


साथ ही दुर्घटनाओ को रोकने के दृष्टिकोण से रोड के आसपास घूमते हुए गौवंश को रेडियम बेल्ट भी बंधा जिससे की रोड में दुर्घटना को रोका जा सके। यह एक मानवीय पहल है जिससे की रात को अंधेरे में सड़क पर गौवंश के आने पर रेडियम पट्टी की सहायता से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।