नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424503
कीचड़ से सने रास्ते से स्कूल जाने पर मजबूर नोनिहाल
बच्चो ने दी चेतवानी रोड नही तो नही जाएंगे स्कूल
किया पंचायत का घेराव
नैनपुर - जहां एक और नेता विकास कि बाते करते थकते नजर नहीं आते ओर तो ओर देश मे हर शहर मे अब सड़को का जाल फ़ैल चूका हे लेकिन वही वही नैनपुर विकासखंड के अंर्तगत आने वाले ग्राम मक्के में एक ऐसा नजारा देखने मिला जो फोटो मे साफ साफ नजर आ रहा कि जहां स्कूल के बच्चे अपने हक के लिए कीचड़ से सने कपड़ो में पंचायत का घेराव करने में मजबूर हो गए हे आखिर क्यों
*ये हे पूरा मामला*
कीचड़ से सने इस रास्ते को लेकर स्कूली बच्चो का कहना है कि वे एक से डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव , गोराछपर से पच्चीस से तीस बच्चे ग्राम मक्के में संचालित स्कूल में पढ़ने के लिए रोजाना कीचड़ से सने रास्ते से पैदल आने जाने पर मजबूर हैं। कीचड़ भरे रास्ते से आने जाने से उनके कपड़े कीचड़ में सन जाते हैं ऐसा कोई दिन नहीं है कि हमारे कपड़े खराब ना हो इस रोड में गंदगी का आलम अलग ही नजर आता हे क्योंकि इस ग्राम के ग्रामवासी खुले में आम रास्ते के बाजू में शोंच के लिए बैठ जाते हैं बच्चों का कहना हे कि अब हम इस आलम मे कैसे स्कूल जाएं।इसी समस्या को लेकर हमने पंचायत में ज्ञापन देना चाहा तो पंचायत में कोई मौजूद नही था।सचिव मीटिंग में थे सरपंच भी नही थे तो तब जाकर हमें मजबूरी में धरना देना पड़ा सचिव के आने पर उनके सामने अपनी मांग रखी और जल्द समस्या का निराकरण करने को कहा । साथ में यह भी चेतावनी दी अगर समस्या जल्द ही नहीं की गई तो हम स्कूल आना बंद कर देंगे ओर रोड जाम करेंगे क्योंकि कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण छोटे बच्चे भी स्कूल नही आ पा रहे हैं।
*इनका कहना हे*
कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण आते जाते नहीं बनता रोज परेशानियां होती है और तो और कपड़े भी खराब हो जाते हैं
छात्रा कु. सरला विश्वकर्मा*
रोजाना हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है यह रोज की बात हो गई है कि हम परेशान न हो
*दीपक मरावी