कालापीपल के ग्राम बेरछा के बैस ने जीता कांस्य पदक
इंद्रविक्रम सिंह बेस ग्राम बेरछा दातार तहसील कालापीपल जिला शाजापुर ने 14 वी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शॉटगन शूटिंग कंपटीशन महू में ,डबल ट्रैप कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया
इस अवसर पर सभी मितजनो ने बधाई दी
मनीष पंवार पियूष पंवार शैलेन्द्र सिंह सुरेश कुमार वर्मा मानस राठौर सहित मितजनो ने बधाई दी