बीजी रोड स्थित ब्रिज से जयस्तंभ चौराहे तक दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश
आज कलेक्टर द्वारा बीजी रोड स्थित ब्रिज से जयस्तंभ चौराहे तक दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया, जिसमें सौरभ ट्रेडर्स, मिलन इंजीनियर्स सहित अन्य दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाने और रोड़ मरम्मत के लिये पीडब्लयूडी को निर्देश दिए गये। कामनी ट्रेडर्स और अनोखी सेल के सामने अतिक्रमण हटाने तथा उसके सामने जर्ज़र भवन का निरीक्षण किया और परीक्षण कराने के निर्देश दिये गये।
उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाहन धुलाई सेंटरों को कराया जाये बंद
जयस्तंभ चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क़ी बाउंड्री क़ी दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों के आगे के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तथा वाहन धुलाई सेंटर की दुकानों को नोटिस देकर बंद कराने के निर्देश दिए गए।
मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर द्वारा बताया गया कि शहर में निजी जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए वार्ड वार टीम गठित कर जर्ज़र भवनों को चिन्हित करने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार शासकीय जर्जर भवनों के डिस्मेंटल के लिए भी संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही शहर में यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
आज निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री तेज सिंह यादव, पीडब्लयूडी एसडीओ श्री महेश गुप्ता सहित नगर पालिका की टीम, पुलिस बल उपस्थित रहे।
===========================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट