अवैध शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही : NN81

28/08/2024 | August 28, 2024 Last Updated 2024-08-28T11:09:34Z
    Share on

 अवैध शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही


कंजर डेरो पर दी दबिश

5200 किग्रा लहान ज़ब्त व 20 लि.कच्ची शराब ज़ब्त 

4 प्रकरण किये पंजीबद्ध




जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त बड़ी कार्रवाही कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन व एसपी यशपाल राजपूत के मार्गदर्शन में लगातार की जा रही है। 

जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आबकारी विभाग व पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो में कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत की गई कार्यवाही में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण करने हेतु वृत्त शाजापुर क्रमांक 1 अंतर्गत किठोर कंजर डेरा में दबिश कर लगभग 5200 कि.ग्रा. लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत 04 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन ने बताया कि उक्त कार्रवाई में सहा.जि.आ. अधिकारीगण सर्वश्री अशोक कुमार खत्री, रमेश कुमार पन्द्रे, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमति  निमिषा परमार, सुरेश पटेल, आबकारी आरक्षक लखन सिंह सिसोदिया, अमित शर्मा, राकेश जमरा, नगर सैनिक बाबूलाल गुर्जर, हेमराज परमार तथा थाना  सलसलाई स्टाफ का विशेष योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरूद्ध सतत अभियान जारी रहेगा।



शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़