उच्च पद प्रभार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रिलीविंग और ज्वाइनिंग के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे : NN81

Notification

×

Iklan

उच्च पद प्रभार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रिलीविंग और ज्वाइनिंग के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे : NN81

14/08/2024 | August 14, 2024 Last Updated 2024-08-14T06:51:13Z
    Share on

 *🌹🌹उच्च पद प्रभार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रिलीविंग और ज्वाइनिंग के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे।🌹🌹*



🌹इंदौर। म प्र शासकीय शिक्षक संगठन के संरक्षक हरीश बोयत व  जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि उच्च पद प्रभार प्राप्त करने वाले सैकड़ों शिक्षक विगत दो दिन से अपनी नवीन संस्था में ज्वाइन होने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह से शाम तक परेशान हो रहे थे। लेकिन नवीन शाला में ज्वाइन नहीं हो पा रहे थे। 


🌹इस संबंध में शासकीय शिक्षक संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय व संरक्षक हरीश बोयत ने भोपाल के अधिकारियों से चर्चा की ,यदि वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अगर शिक्षकों को ऑनलाइन रिलीव करना है तो उन्हें पूर्व संस्था के संकुल से ऑनलाइन कार्यमुक्त कर नवीन संस्था के संकुल में ऑनलाइन ज्वाइन कर संबंधित शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ज्वाइनिंग व कार्यमुक्त की प्रक्रिया से मुक्त किया जाए।तथा उच्च पद के प्रभार के आदेश के नियमानुसार प्राथमिक/ माध्यमिक शिक्षक को जिस दिनांक को संकुल से कार्यमुक्त किया जाए उसे उस दिनांक से ही नवीन संस्था / संकुल में आगामी 7 दिनों तक ज्वाइन करने की पात्रता भी रहेगी।


🌹 संगठन की उक्त मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में पीड़ित सैकड़ों शिक्षकों की उपस्तिथि में जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य ने सभी को आश्वस्त किया कि अब आपको ऑनलाइन ही एक संकुल से दूसरे संकुल में कार्यमुक्त व ज्वाइन किया जायेगा। साथ ही ऑनलाइन की प्रक्रिया शीघ्र ही कर देंगे। और जिले के जी भी कर्मचारी विगत दो दिन से अपने अपने संकुल से ऑफलाइन कार्यमुक्त होकर जिला शिक्षा अधिकारी अपनी नवीन संस्था के लिए कार्यमुक्त होने के लिए परेशान हो रहे थे उनकी दो दिन की उपस्तिथि पूर्व संस्था में मानी जाएगी।जिस दिन हम उनको नवीन संस्था के लिए संकुल से  ऑनलाइन कार्यमुक्त किया जायेगा उन्हे उस दिनांक से आगामी 7 दिवस तक ज्वाइनिन की पात्रता रहेगी। 


🌹संगठन की मंशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के हित में निर्णय लिए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य का आभार माना। जिससे सैकड़ों पीड़ित शिक्षकों को  इस निर्णय से राहत मिली। 


🌹प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से हरीश बोयत, रमेश यादव, अशोक मालविया, प्रवीण यादव, आनंद हार्डिया, पवन मोहनिया, मनोहर परमार, अभिनव तिवारी, विजयराम भगत, नागपाल वर्मा, अश्विन शर्मा, अरुण पांडेय, सीताराम परमार, सयनारायण कश्यप,  राजेंद्र परिहार, शेरूजी पगारे, मुकेश देवलिया, किरण चोकेकर, मोनिका राय, पूर्णिमा मालवीय, सपना बड़ोनिया, सोनू हंसारी, रेखा चौरे, त्रिलोकचंद्र घोडेला, अतुल मिश्रा, पल्लवी देशपांडे, मोना बारगल, स्मृति शास्त्री, रीना जैन आदि शिक्षक शामिल थे।


*🌹हरीश बोयत           प्रवीण यादव*

*🌹संरक्षक                 जिलाध्यक्ष*

*🌹म प्र शासकीय शिक्षक संगठन*