*जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*
*समाचार*
*उद्यानिकी विभाग द्वारा वृहद् ऑयल पॉम पौधरोपण अभियान*
*- विधायक ईश्वर साहू की मौजूदगी में किया गया ऑयल पॉम पौधरोपण*
दुर्ग, 02 अगस्त 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग द्वारा वृहद ऑयल पाम पौधरोपण अभियान के तहत कृषकों को ऑयल पॉम पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज साजा विधायक ईश्वर साहू की मौजूदगी में धमधा विकासखण्ड के ग्राम रूहा में वृहद ऑयल पॉम पौधरोपण कार्यकम अंतर्गत 3 एफ ऑयल पॉम कंपनी और उद्यानिकी विभाग के तत्वाधान में कृषक श्री कपिल पटेल रकबा 4.00 हेक्टेयर एवं श्री मनीष शर्मा रकबा 5.00 हेक्टेयर के प्रक्षेत्र में ऑयल पॉम पौधे का रोपण किया गया। साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत-रूहा में किसानों की उपस्थिति में 3-एफ ऑयल पॉम कंपनी के समन्वय से ऑयल पॉम की खेती को बढ़ावा देने कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपसंचालक उद्यान श्रीमती पूजा कश्यप साहू और 3 एफ ऑयल पॉम छ.ग. प्रमुख मनोज कुमार शर्मा द्वारा केन्द्र पोषित ऑयल पॉम योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में ऑयल पॉम की खेती कर रहे कृषक योगेश साहू ग्राम-टेमरी द्वारा ऑयल पॉम खेती से होने वाले लाभ की जानकारी कृषकों को दी गई।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले को 300.00 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उद्यानिकी विभाग द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत् प्रयास जारी है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू, जनपद सदस्य अशोक पटेल एवं सागर वर्मा, धमधा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमन यादव, पूर्व सरपंच खैरझिटी (डिहीपारा) जोहन वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत रूहा नटवर लाल, प्रगतिशील कृषक धरमपाल वर्मा तथा रोहित राजपूत एवं लिमन साहू, सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और 3 एफ ऑयल पॉम के कर्मचारी उपस्थित थे।