पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का किया गया आयोजन
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनसुनवाई कक्ष में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के कार्य पूर्ण करने के लिये पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आवेदकों द्वारा 21 आवेदन प्रस्तुत किये। उक्त प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसौदिया, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री ऋषि शर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री राकेश कुमार, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमति रश्मि तंतुवाय, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट