सुवासरा पुलिस ने सुवासरा मे हुई दुकान चोरी का किया खुलासा : NN81

Notification

×

Iklan

सुवासरा पुलिस ने सुवासरा मे हुई दुकान चोरी का किया खुलासा : NN81

28/08/2024 | August 28, 2024 Last Updated 2024-08-28T07:36:46Z
    Share on

 --//प्रेस नोट//--


सुवासरा पुलिस ने सुवासरा मे हुई दुकान चोरी का किया खुलासा



घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 28.07.2024 को रात्रि मे जिनिंग फेक्ट्री वाली गली में मोदी मोबाईल एण्ड बाच की दुकान में चोरी हो गयी थी चोरी होने के पश्चात फरियादी सदीप पिता वासुदेव मोदी निवासी पुराना बस स्टेण्ड सुवासरा ने थाने आकर रिपोर्ट किया फरियादी के बताये अनुसार थाना सुवासरा पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध कनांक 205/2024 धारा 331(4).305 बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कार्य विवरण- इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी की घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्रीमति हेमलता कुरील गरोठ एवं SDOP सीतामउ निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरी. कमलेश प्रजापति ने थाना स्तर पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये प्रथक प्रथक टीमें गठित कर प्रकरण से संबंधित एक एक कड़ी जोडना प्रारंभ कर सायबर सेल की सहायता से पुलिस टीम के व्दारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी नितेश उर्फ करण पिता प्रकाशचन्द मेवाडा निवासी नई आबादी मेलखेडा व विधि विरुध्द बालक को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपी नितेश उर्फ करण व विधि विरुध्द बालक से पुछताछ की गई जिन्होंने पुछताछ पर बताया कि दिनांक 28.07.24 को सुवासरा में मोबाईल एवं अन्य सामान चोरी किये थे। चोरी किये गये तीन मोबाईल में से एक मोबाईल जप्त किया गया तथा दो मोबाईल व अन्य सामान बेचना बताया गया। आरोपी व विधि विरुद्द बालक के कब्जे से चोरी गया नोकिया कम्पनी का एक मोबाईल व बेचे हुए मोबाईल व सामान के कुल 4800-/ रुपये नगदी जप्त किये गये। इस प्रकार थाना सुवासरा पुलिस ने मोबाईल चोरी की घटना का खुलासा किया गया।


गिरफ्तार आरोपी -


1. नितेश उर्फ करण पिता प्रकाशचन्द मेवाडा उम्र 19 वर्ष निवासी नई आबादी मेलखेडा थाना शामगढ


विधि विरुध्द बालक- 1.


उम्र 17 वर्ष निवासी नई आबादी मेलखेडा थाना शामगढ़


जप्त मत्रका -


1- एक नोकिया कम्पनी का की पेड मोबाईल जिसका आईएमईआई नम्बर


350014042502986 है।


2- नगदी 4800-/ रुपये की राशि


सराहनीय कार्य - निरी, कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 524 मनीष लबाना, आर. 622 राकेश नागदा, आर. 880 घनश्याम पाटीदार, आर. 479 जुझारसिंह, सउनि चालक अशोक कुमार उईके एवं प्र.आर. आशीष बैरागी सायबर सेल, आर. मनीष बघेल सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।