सलिहा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त: एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा की लापरवाही से देवरी और कोराई का आवागमन ठप : NN81

Notification

×

Iklan

सलिहा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त: एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा की लापरवाही से देवरी और कोराई का आवागमन ठप : NN81

01/08/2024 | August 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T13:02:48Z
    Share on

 **सलिहा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त: एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा की लापरवाही से देवरी और कोराई का आवागमन ठप**



बांकीमोंगरा – कटघोरा विधानसभा के ग्राम पंचायत देवरी और ग्राम कोराई के बीच सलिहा नदी पर बना पुल तेज बारिश और एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा की लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल के टूटने से दोनों गांवों के बीच आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।


**ग्रामीणों का गुस्सा:**


ग्राम देवरी के निवासी गावेंद्र यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा की लापरवाही की वजह से आज हमारा पुल टूट गया है। उनकी इस गैरजिम्मेदाराना हरकत का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।"


ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल कंवर ने कहा, "एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा को तुरंत सलिहा नदी पर नया पुल निर्माण करवाना चाहिए, ताकि हमारे गांवों का आवागमन फिर से शुरू हो सके।"


ग्राम पंचायत देवरी के पूर्व जनपद सदस्य भुवन पाल कंवर ने कहा, "ग्राम देवरी और ग्राम कोराई एसीबी प्लांट की गोद ग्राम हैं, लेकिन कंपनी हमारे विकास कार्यों में कोई सहयोग नहीं कर रही है। यह बेहद शर्मनाक है।"


ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच मालती कंवर ने एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा को पत्र लिखकर सलिहा नदी पर तुरंत नया पुल बनाने की मांग की है, ताकि देवरी और कोराई के बीच आवागमन फिर से सुचारू हो सके।


**ग्रामीणों का समर्थन:**



ग्राम पंचायत देवरी के ग्रामीणों ने सरपंच मालती कंवर द्वारा एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा को पत्र लिखने और नया पुल निर्माण की मांग करने के कदम का समर्थन किया और उनका आभार व्यक्त किया।


**निष्कर्ष:**


एसीबी प्लांट चाकाबूड़ा की लापरवाही से हुए इस नुकसान से गांवों के लोगों में गहरा आक्रोश है। सभी की नजरें अब एसीबी प्लांट की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।