कानपुर पश्चिमी जोन के नए डीसीपी बने राजेश कुमार ने पश्चिमी जोन का चार्ज संभालते ही क्षेत्र का निरीक्षण करते का सिलसिला जारी कर दिया है : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर पश्चिमी जोन के नए डीसीपी बने राजेश कुमार ने पश्चिमी जोन का चार्ज संभालते ही क्षेत्र का निरीक्षण करते का सिलसिला जारी कर दिया है : NN81

09/08/2024 | August 09, 2024 Last Updated 2024-08-09T07:19:20Z
    Share on

 कानपुर पश्चिमी जोन के नए डीसीपी बने राजेश कुमार ने पश्चिमी जोन का चार्ज संभालते ही क्षेत्र का निरीक्षण करते का सिलसिला जारी कर दिया है


, इसी कड़ी में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार ने रावतपुर थाना क्षेत्र का भ्रमण किया।पैदल गस्त कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जानी इसके साथ-साथ रामलला मंदिर पहुंचकर श्री राम लाला महाराज के माता टेकर दर्शन किए और प्रसाद ग्रहणकर थाना रावतपुर क्षेत्र अंतर्गत सभी इलाकों में फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया और जनमानस को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी,एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे एवं थाना प्रभारी सहित अन्य फोर्स मौजूद रहे।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर