ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली कलश यात्रा, अंजनीलाल मंदिर में भगवान शिव का किया जलाभिषेक
साहू समाज द्वारा मंगलवार को साहू धर्मशाला के प्राचीन कुएं से जल भरकर 251 कलश के साथ 121 किलो की पहली भव्य कावड़ यात्रा निकाली
रिपोर्ट,अमन खान इंकलाबी
ब्यावरा। साहू समाज द्वारा मंगलवार दोपहर दो बजे साहू समाज धर्मशाला के कुएं से जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा धर्मशाला से शुरू होकर कृष्णपुरा मार्ग, एबी रोड, पीपल चौराहा, मेन मार्केट, नपा कार्यालय, इंदौर नाका होते हुए अंजनीलाल मंदिर पहुंची, जहां शिवालय में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।
इस दौरान पीली और हरे कपड़े पहनकर महिला और पुरूष ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते-थिरकते चल रहे थे। नगर में जगह-जगह कलश यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। साहू समाज के अध्यक्ष अनिल साहू और मीडिया प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि मंगलवार को साहू समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं 251 कलश अपने सिर पर रखकर चल रही थी। इसी के साथ ही 121, 70 और 51 किलों की दो कावड़ लेकर अन्य श्रद्धालु चल रहे थे। सभी महिला और पुरूष ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते-थिरकते चल रहे थे। नगर से होती हुई कलश यात्रा अंजनीलाल मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव का कुएं के जल से अभिषेक किया गया।
इस दौरान साहू समाज के अध्यक्ष अनिल साहू, रामचंद्र साहू, राधेश्याम साहू, मथुरालाल साहू, रामनारायण साहू, मनोहर साहू, महेश साहू, मनीष साहू, अमित साहू के साथ महिला समाज अध्यक्ष ममता साहू, रीना साहू, ऊषा साहू, सीमा साहू, सरोज साहू, सपना साहू के साथ भूमि साहू और समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।