*थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो को दो अवैध चाकुओं सहित किया गिरफ्तार ।*
*पुलिस अधीक्षक मथुरा* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में थाना गोविन्द नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.08.2024 को अभियुक्त 1.राज पुत्र विजय निवासी 908, हालनगंज वृन्दावन गेट माया टीला थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष को रामेश्वरम मन्दिर के पार्क के पास थाना गोविन्दनगर मथुरा से समय करीब 20.47 बजे तथा अभियुक्त 2. विक्की पुत्र प्रदीप निवासी कनकोर टीला राधेश्याम कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष को बी0सी0 गोयल अस्पताल के पीछे राधाकृष्ण वाटिका थाना गोविन्दनगर, मथुरा से समय करीब 21.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण राज व विक्की उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुए । अभियुक्तगण राज व विक्की उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गोविन्द नगर से अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण राज व विक्की उपरोक्त के नाम व पता:-*
1.राज पुत्र विजय निवासी 908, हालनगंज वृन्दावन गेट माया टीला थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष ।
2.विक्की पुत्र प्रदीप निवासी कनकोर टीला राधेश्याम कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त राज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 300/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त विक्की उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 061/2016 धारा 50 आबकारी अधि0 थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2.मु0अ0सं0 600/2023 धारा 398/401 भादवि थाना हाईवे जिला मथुरा
3.मु0अ0सं0 301/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त राज उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- रामेश्वरम मन्दिर के पार्क के पास थाना गोविन्दनगर मथुरा से , दिनांक 27.08.2024 समय करीब 20.47 बजे ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त विक्की उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान - बी0सी0 गोयल अस्पताल के पीछे राधाकृष्ण वाटिका थाना गोविन्दनगर, मथुरा से दिनांक 27.08.2024 समय करीब 21.25 बजे ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त राज उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1 अवैध चाकू ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त विक्की उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1 अवैध चाकू ।
*अभियुक्तगण राज व विक्की उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अरूण कुमार त्यागी थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री हरिओम त्यागी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
4.है0का0 256 इन्द्रवीर सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
5.है0का0 24 संजीत कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
6.का0 747 गुलामे अहमद थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
7.का0 1500 लवली पंवार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
8.का0 815 अजीत कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।