विकासखंड चांचौड़ा की सी एच सी कुंभराज ने प्राप्त किया राष्ट्रीय अवार्ड : NN81

Notification

×

Iklan

विकासखंड चांचौड़ा की सी एच सी कुंभराज ने प्राप्त किया राष्ट्रीय अवार्ड : NN81

01/08/2024 | August 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T16:39:38Z
    Share on

 विकासखंड चांचौड़ा की सी एच सी कुंभराज ने प्राप्त किया राष्ट्रीय अवार्ड



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट 




 विकासखंड चांचौड़ा की सी एच सी कुम्भराज प्रसूति गृह ने राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त किया है. डॉ शरद यादव  खंड चिकित्सा अधिकारी बीनागंज ने बताया की डॉ सतेंद्र सिंह श्रीमान कलेक्टर महोदय गुना और डॉ राजकुमार ऋषिश्वर श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय गुना के निर्देशन में लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर और अब राष्ट्रीय स्तर पर 91.17 अंक के साथ सर्टिफाइड होकर अवार्ड हेतु चयन हुआ है. यह एक हर्ष का विषय है कि 1 वर्ष पूर्व ही सीएससी बीनागंज प्रसूति गृह ने लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय अवार्ड जीता था, 1 वर्ष के अंतराल में ही विकासखंड की   दो संस्थाओं द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम के राष्ट्रीय अवार्ड को प्राप्त करना एक बड़ा कार्य है. खंड चिकित्सा अधिकारी ने इस सफलता के लिए चिकित्सक,प्रसूति गृह स्टॉफ और सहयोगी कर्मचारियों की बधाई दी. लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय टीम के द्वारा 11जुलाई 2024 को प्रसूती ग्रह कुम्भराज के विभिन्न बिंदुओं पर बहुत ही सूक्ष्म अध्ययन करते हुए भौतिक सत्यापन, रिकॉर्ड अवलोकन, स्टॉफ इंटरव्यू, सफाई और अन्य सुरक्षित प्रसव के विभिन्न पहलुओं का समावेसी निरीक्षण परीक्षण किया तत्पश्चात ही टीम द्वारा जो निष्कर्ष दिया गया उस निष्कर्ष ने ही कुंभराज प्रसूति गृह को लक्ष्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा का हकदार बनाया.कुंभराज चिकित्सा अधिकारी डॉ सौम्या वाजपेयी और डॉ गौरव चौधरी ने लक्ष्य कार्यक्रम के विभिन्न पैरामीटर सफलता के लिए जिला अधिकारीयों और खंड चिकित्सा अधिकारी महोदय के निरंतर भ्रमण कर आवश्यक सुधार को महत्व दिया और कहा की किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए नेतृत्व का मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है और उससे भी महत्वपूर्ण होता है मार्गदर्शन पर चलना संस्था के सभी कर्मचारीयों ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन को आत्मसात किया और अपना कार्य निर्वहन ईमानदारी से किया जिसका परिणाम आज हमारे समक्ष है.