आरोपियों ने हत्या कर कुएं में फेकी लास : NN81

Notification

×

Iklan

आरोपियों ने हत्या कर कुएं में फेकी लास : NN81

01/08/2024 | अगस्त 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T12:59:00Z
    Share on

 ब्रेकिंग न्यूज़

लोकेशन 


नौरोजाबाद//उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट


आरोपियों ने हत्या कर कुएं में फेकी  लास



एंकर,, उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बरही में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम बरही के बन्ना नाला से महज 500 मीटर दूर एक खेत के कुएं में तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जानकारी के अनुसार राहुल रजक पिता बंसीलाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी कछरवार स्टील रेलिंग की दुकान जिला पंचायत उमरिया के सामने संचालित करता था, दिनांक 21 जुलाई को प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर अपनी मोटरसाइकिल से निकला था, जो 2 दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा,


तो परेशान परिजनों ने दिनांक 23 जुलाई 2024 को चौकी भरौली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, आज सुबह निलेश गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 17 वर्ष के द्वारा नौरोजाबाद थाने में सरेंडर कर मृतक के साथ घटना करने की सूचना दी गई, मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कुएं से बाहर निकाल कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई ,सिर पर बड़ा पत्थर बांधकर फेंका गया था शव को बाहर निकालते वक्त सर और पत्थर कुएं में गिर गया ,बाकी का हिस्सा पुलिस द्वारा बाहर निकाल लिया गया उमरिया एसडीओपी थाना नौरोजाबाद टी आई राजेश मिश्रा द्वारा मौके में विवेचना में लगी है।