ब्यावरा थाने में मनाया, थाना प्रभारी का जन्मदिन,
रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी
ब्यावरा राजगढ़, ब्यावरा शहर के सिटी थाना में 8 अगस्त गुरुवार के दिन को यादगार बनाने के लिए पूरे पुलिस स्टाफ ने थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ का जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ मनाया, और नगर के प्रतिष्ठित लोग समाजसेवी और राजनीति के सभी पार्टी के नेता गढ़ भी श्री वीरेंद्र सिंह जी धाकड़ को जन्मदिन की बधाई देने थाने पहुंचे,ऐसा नजारा दिन भर थाने में देखने को मिला।
वही रात 8:00 बजे अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी की तरफ से अंजुमन सदर इकबाल हुसैन के साथ कमेटी के मेंबर भी थाने पहुंचे ।
जहां थाना प्रभारी श्री धाकड़ का पगड़ी व पुष्प माला पहनाकर।एवं मिठाई खिलाकर।जन्म दिन की बधाई दी । जिसमें मौजूद अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी से सदर इकबाल हुसैन के साथ, रशिद भाई मिलिट्री, सैयद वकार अली, रईस भाई , इरशाद भाई, राजू भाई, रईस अंसारी, आरिफ मंसूरी, डा, कुरैशी जी, भयया भाई ,युनुस खान, मौजूद रहे