पत्रकार आनंद अग्रवाल
भैरूंदा थाना पुलिस द्वारा नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
माता पिता द्वारा सगाई करने से नाराज होकर घर छोड़ कर चली गई थीं नाबालिक
भैरुंदा थाना पहुंचकर फरियादिया निवासी कन्नौद जिला देवास द्वारा अपनी नाबालिक लड़की उम्र करीबन 15 साल की बिना बताएं घर से चले जाने और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर थाना भैरूंदा में अपराध धारा 137(2)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
भैरुंदा पुलिस को जैसे ही जानकारी लगी बच्ची गुम होने की तो अपने बड़े अधिकारी
सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के द्वारा नाबालिक लङकी की तुरंत बरामदगी एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में अपृहरता की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। दौराने तलाश टीम द्वारा दिनांक 30/07/24 अपहर्ता को हुलिए के आधार पर औबेदुल्लागंज बस स्टैंड पर घूमते हुए दस्तयाब किया गया। पुलिस द्वारा अपहृता के कथन लिए गए जिसके द्वारा अपनी सगाई करने से नाराज होकर बिना बताए घर से अपने नाना नानी के घर चले जाना एवं अपने स्वयं के साथ कोई भी घटना नहीं होना बताया। नाबालिक को सकुशल उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया।
सरहानीय भूमिका उपनिरीक्षक कुसुम कली , प्रधान आरक्षक 283 धर्मेंद्र गुर्जर ,प्रआर0 176 दिनेश जाट