ताल आलोट मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
राष्ट्रीय खेल दिवश के उपलक्ष में आर्यवीर स्कूल में हुवे खेल
#अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ताल# द्वारा " #*राष्ट्रीय खेल दिवस*# " *मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में खेलों भारत आयाम के अंतर्गत*
चेस एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता आर्यवीर सीनियर सेकंडरी स्कूल ताल मे आयोजित की गई l
प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद- ताल थाना प्रभारी प्रतिराम जी डावरे , सब इंस्पेक्टर अयूब खान संस्था के संचालक जितेंद्र सिंह जी सिसोदिया, प्रांत कार्यकर्णि सदस्य जतिन जी दायमा, ताल इकाई के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे l
विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए l
कार्यक्रम का संचालन विकास जी चौहान ने किया और आभार नगर मंत्री सोनू जी राठौड़ ने किया l