डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपियो को मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपियो को मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

13/09/2024 | September 13, 2024 Last Updated 2024-09-13T10:06:07Z
    Share on

 मंदसौर पुलिस

-- प्रेसनोट-

दिनांक 13.09.24

 *डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपियो को मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।* 



पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा इस आशय के निर्देश ईकाई के समस्त थाना प्रभारीयो को दिये गये है कि थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियो के संबंध में विश्वनीय मुखबीर तंत्र सक्रीय किया जाए व उन पर प्रभावी कार्यवाही की जावे ।


उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन मे व थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेन्द्र सिह राठोर के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये, थाना क्षेत्र में डकेती की योजना बनाते हुये 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।


 *घटना का संक्षिप्त विवरण-* इस प्रकार है कि थाना शहर कोतवाली को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के सीतामऊ रोड ब्रीज के पास कुछ बदमाश एकत्रित होकर किसी बडी लुट या डकेती की घटना को अंजाम देने वाले है। सुचना विश्वनीय होने से थाना शहर कोतवाली पर 02 टीमो को गठन किया गया व मुखबीर बताये स्थान को चिन्हित करते हुये उसके द्वारा बताये व्यक्ति के हुलिये को भी चिन्हित किया गया। जो पुलिस द्वारा घटना स्थल सीतामऊ रोड ब्रीज के पास दबिश दी गई। पुलिस के अचानक दबिश दिये जाने के संबध में आरोपीगण भागने लगे जिन्हे मुस्तैद फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा। आरोपियो से उनका नाम पुछते उन्होने अपना नाम 1. विक्रम पिता दलपतबागरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम दोरवाडा थाना नारायणगढ मंदसौर 2. दयाल पिता चुन्नीलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी नोगांवा थाना वायडीनगर मंदसौर 3. सुनील पिता विनोद बागरी उम्र 23 साल निवासी दोरवाडा थाना नारायणगढ मदंसौर 4. भगत पिता प्रकाश उर्फ औमप्रकाश बागरी उम्र 21 साल निवासी दोरवाडा थाना नारायणगढ मंदसौर 5. अर्जुन पिता भेरुलाल भील उम्र 22 साल निवासी नोगावा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर होना बताया। आरोपियो से पूछताछ पर उन्होने बताया कि वह यहा पर शराब पीने के बाद रिलायंस पंप पर डकेती की घटना को कारित करने वाले थे। जिनके कब्जे से डकेती की घटना कारित करने से संबधित लोहे की टामी व 02 धारदार लोहे के छुर्रे व 02 अधभरे शराब के क्वाटर मिले है। जिन्हे अभिरक्षा मे लिया जाकर थाने पर अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 310(4),310(5) बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया है व आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश कीया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाकर अन्य पुलिस थानो को भी आरोपियो

के गिरफ्तारी के संबध में सूचित किया जाएगा।। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने 02 बार चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। प्रकरण में आरोपियो के संबध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर शहर मे घटित हुई अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध मे पूछताछ की जावेगी।

 उक्त गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी विक्रम पिता दलपत बागरी के 05 अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए है।


 *गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम-* 

1. विक्रम पिता दलपतबागरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम दोरवाडा थाना नारायणगढ मंदसौर

2. दयाल पिता चुन्नीलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी नोगांवा थाना वायडीनगर मंदसौर

3. सुनील पिता विनोद बागरी उम्र 23 साल निवासी दोरवाडा थाना नारायणगढ मदंसौर

4. भगत पिता प्रकाश उर्फ औमप्रकाश बागरी उम्र 21 साल निवासी दोरवाडा थाना नारायणगढ मंदसौर

5. अर्जुन पिता भेरुलाल भील उम्र 22 साल निवासी नोगावा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर


 *जप्त मश्रुका*

 लोहे के धारदार छुर्रे, एक धारदार तलवार, एक लोहे की टामी, एक लट्ठ कुल कीमती 1100 रुपये एवं 02 अधभरे मदिरा शराब के क्वाटर, 02 खाली क्वाटर, चने, मुंगफली के मसालेदार दाने, तीन बीडी के ठुठ, सातपुरी बीडी 30 नंबर, माचिस की चार जली तिल्ली एवं एक माचिस जप्त की गई।


 *सराहनीय भूमिका* 

निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठोर थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली, उनि शेलेन्द्र सिह कनेश, उनि विजय पुरोहित, सउनि अभिषेक पाल, प्रआर 158 विनोद नामदेव, प्रआर 121 अर्जुन सिंह, आर 861 नरेन्द्र सिंह, आर 236 भानुप्रताप सिंह, आर 463 हरिश राठौर, आर 823 राम पंड्या, आर 698 नरेन्द्र व्यास, आर 852 राजेन्द्र कुमार, आर. 60 विशाल लबाना, आर. 487 सुनिल प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा।