भगवान देवनारायण का 1113 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया उन्हेल। गुर्जर गायरी पाल समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के अवतार लोकदेवता भगवान देवनारायण का 1113वा जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। भादवा सुदी छठ की पूर्व संध्या पर देवनारायण भगवान पर कथा व भजन रात्रि जागरण का आयोजन किया गया । सोमवार सुबह 11 बजे मन्दिर से चल समारोह निकाला गया ,जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः देवनारायण मन्दिर पहुंचा। चल समारोह मे भगवान की पालकी, डीजे, बैंड व नृत्य करने वाली घोड़िया, आकर्षण का केंद्र रही । देवनारायण मन्दिर पर भगवान की आरती व प्रसादी का वितरण किया गया। एम बी परिसर मे भोजन प्रसादी का अयोजन किया गया । चल समारोह का करणी सेना, राठौर समाज, पंच धाकड़ समाज, युवा धाकड़ संघ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भोलेनाथ नवयुवक मण्डल,दिलीप मेहता मित्र मंडल, लालू शर्मा मित्र मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों ने स्वांगत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह राणा,हर्षवर्धनसिंह गुर्जर,रमेश चंदेल ,सुरेंद्रसिंह गुर्जर,,मुकेश गुर्जर, मन्दिर समिति के अध्यक्ष पन्नालाल गुर्जर, उपाध्यक्ष बापूसिंह गुर्जर चेनसिंह गुर्जर, निलेश गुर्जर, दीपक पाल,उदयलाल गुर्जर,नगजीराम गुर्जर बालूसिंह गुर्जर, राजू गुर्जर,धर्मेंद्र चौधरी, सुरेश गुर्जर, राकेश चौधरी, चेतन गुर्जर, कवि देवसिंह गुर्जर, जगदीश गुर्जर, किशन गुर्जर, राहुल गुर्जर, आदित्य गुर्जर, मनोज जैन,राकेश गेहलोत एवं समाजजन बड़ी संख्या मे मौजूद थे ।