रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर मध्यप्रदेश
ग्राम देवगुना पोस्ट गुड़ा चौकी परस्मानिया में 14,09,2024 को सुप्रिया पिता रामशरण विश्वकर्मा की हत्या मामले में दिनाँक 22/09/2024 शाम को भीम आर्मी की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात की घटना की पूरी जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को आश्वाशन देते हुए की 24 घंटे के अंदर न्याय दिलाकर रहेगें वहीं पर पुलिस अधीक्षक सतना एस.डी.ओ.पी नागौद थाना उचेहरा टी.आई चौकी प्रभारी से तत्काल निष्पक्ष कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जानें की मांग की अन्यथा आन्दोलन किया जायेगा ।
वहीं मेडिकल में 3 सदस्सीय डॉक्टर की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था उनमें डॉक्टर सत्य प्रसाद जी थे उनसे भी हॉस्पिटल जाकर मुलाकात किया और जॉच में क्या पाया गया इसकी भी जानकारी ली गई तो डॉक्टर द्वारा आज दिनांक को पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट कर कार्यवाही सुनिश्चित करवाने में मदद करने का आश्वासन दिया। यह घटना बहुत ही दुखद है,,,?