नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
महिलाए ग्राम संगठन भवन में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार को लेकर विचार विमर्श करेंगी: मंत्री संपतिया उईके
मंत्री संपतिया उईके ने ग्राम सगोनिया एक करोड़ 67 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया
ग्राम पंचायत अलीपुर सर्री पाठासिहोरा समनापुर डिठोरी, इंद्री, तिलई, भड़िया, सुरखी और मक्के में बारह बारह लाख की लागत से ग्राम संगठन भवन का निर्माण किया जायेगा
.
एंकर - नैनपुर। - प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने विकास कार्यों के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जिसका लाभ देश के नागरिकों को मिला है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूहों के लिए ग्राम संगठन भवन का निर्माण हेतु बारह बारह लाख रुपए दिए है। ग्राम संगठन भवन का निर्माण होने से महिलाएं स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार, व्यापार के विषयो को लेकर बैठक लेगी, योजना बनायेगी और आपस में विचार विमर्श करेगी। उन्होंने इसके लिए सभी को सेवाभाव से काम करने को कहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके रविवार को मंडला जिले की ग्राम पंचायत सगोनिया में एक करोड़ 67 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अलीपुर सर्री पाठासिहोरा समनापुर डिठोरी, इंद्री, तिलई, भड़िया, सुरखी और मक्के में बारह बारह लाख की लागत से ग्राम संगठन भवनो का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सगोनिया में 25 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति भवन और 22 लाख की लागत से ग्राम सोहरी में पुलिया सहस्टॉप डैम का निर्माण होगा। मंत्री श्रीमती उईके का ग्राम पंचायत सगोनिया में आगमन होने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किए। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उईके, उर्मिला उईके, श्री बालकिशन खंडेलवाल, प्रमोद श्रीवास, श्रीमती श्रद्धा उईके, शंभूदयाल, श्रीमती सुनीता यादव,श्री पतिराम मरावी बीरबल परते सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री संपतिया उईके ने बताया कि ग्राम पंचायत सगोनिया में 25 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति भवन का निर्माण होने से आदिवासी धर्म संस्कृति और परम्पराओं की रक्षा होगी। आदिवासी समुदाय के लोग इस भवन में आपस में बैठकर सामाजिक कार्य करेंगे। उन्होंने गोंडी धर्म गुरु सैयाम जी के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। मैं ऐसे धर्म गुरुओं को नमन करती हू। मंत्री उईके ने बताया कि हमारी सरकार आदिवासी हितेषी सरकार है। सरकार की अधिकांश योजनाओ से आदिवासी का विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने 12 आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण की स्वीकृति दी है। इसी प्रकार से 40 रंगमंचो का निर्माण किया जाएगा। इन रंगमंचो में सास्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंत्री उईके ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक प्रत्येक नागरिक को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा मिलती है। अब सत्तर वर्ष की आयु तक के नागरिकों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बनेंगे और उन्हे भी नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सभी नागरिकों को कहा कि अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाए।
मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास योजना के माध्यम से सभी गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान बनाने का काम किया है। जिन गांव में पहले कच्चे मकान होते थे अब उन गांव में पीएम आवास योजना के पक्के मकान दिखाई देते है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिलेगा। जिन हितग्राहियों के नाम छूट गए है उनके ग्राम जोड़कर उन्हे लाभान्वित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि माध्यमिक शाला सगोनिया में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा। जिससे स्कूल की सुरक्षा बनी रहे। इसी प्रकार से ग्राम पचरु टोला को ग्रेवल सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क तक जोड़ा जायेगा। ग्राम सगोनिया में जल निकासी का उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त समस्त आवेदनों का संबंधित विभागो से उनका निराकरण कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना से माखन मरावी, हेमराज श्रीमती विनीता बाई और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से श्री राम आर्मों, श्रीमती पार्वती यादव,श्रीमती गीता यादव, श्रीमती सरोज मरकाम श्रीमती धनवती परते को लाभान्वित किया। उन्होने इस अवसर पर पीएम आवास योजना के हितग्राही हीरा को गृहप्रवेश कराया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया।