प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी के अन्तर्गत गांव सभा जाफरखानी परगना भुइली जिला मीरजापुर मे आयोजित - समय 2--5बजे प्रधान मंत्री आवास के पात्रता की सूची सत्यापन हेतु किया गया।
जिसमे प्रधान सुजावती देबी के अध्यक्षता मे किया गया।
सभी पात्रो को लेकर विचार विमर्श आदान-प्रदान किया गया।
अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार किया गया।
सही पात्रो को सरकारी भूमि, एतिहासिक कोट मे अबैध अतिक्रमण कर्ताओ को छोड़कर सूची तैयार की गई।
उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत पुणेन्दु, सचिव संतोष कुमार, प्रतिनिधि पुनीत चौबे, गांव वासी रामबहाल सिंह "बहाल कवि",रामभरोष मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, शान्ता मौर्य, रामचंद्र मौर्य, सुरेन्द्र सोनकर, कन्हैया ढरकार, राजकुमार मौर्य, सीता देवी, आदि शामिल रहे।