संवाददाता, संजू नामदेव
लोकेशन हरदा
ख़बर हरदा से हे आपको बता दे ऋषिकेश तिवारी पिता कमलेश तिवारी निवासी सुदामा नगर हरदा जो कि मोटरसाइकिल से घर जा रहा था जो रास्ते में अजनाल नदी में मोटरसाईकिल सहित बह गया था। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत हवलदार दीपक ठाकुर आरक्षक भारमल यादव सैनिक चंद्रपाल तोमर सैनिक रूप सिंह सैनिक संजय पटेल संजय सालक्रम के द्वारा कडी मेहनत कर युवक की डेड बॉडी कल दिनांक 5.9.2024 को रात 8:00 बजे निकाली गई है आपको बता दे युवक नीमगांव अजमल नदी में बह गया जो कजबेदी के पास ब्रिज के नीचे ब्रेक वायर के पास मिला।