नगर पालिका ब्यावरा द्वारा कायाकल्प 2.0 योजना अंतर्गत राशि 150 लाख रूपयें के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कराया गया : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पालिका ब्यावरा द्वारा कायाकल्प 2.0 योजना अंतर्गत राशि 150 लाख रूपयें के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कराया गया : NN81

01/09/2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T08:32:10Z
    Share on

 नगर पालिका ब्यावरा द्वारा कायाकल्प 2.0 योजना अंतर्गत राशि 150 लाख रूपयें के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कराया गया।


रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी




नगर पालिका ब्यावरा क्षेत्रान्तर्गत आर्य समाज चौक पर कायाकल्प अभियान 2.0 अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डाे में सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन माननीय श्री नारायण सिंह पंवार राज्यमंत्री महोदय (स्वतंत्र प्रभार) मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पवन कुशवाह की अध्यक्षता में किया गया। श्री रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत ब्यावरा नगर में (1) वार्ड क्रं. 06 तोमर जी के मकान से एयरटेल टॉवर तक सी.सी.,(2) वार्ड क्रं. 12 ए.बी. रोड़ से मातामण्ड चौराहा तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, (3) वार्ड क्रं. 10 एवं 12 में सुठालिया रोड़ से मातामण्ड चौराहा तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, (4) वार्ड क्रमांक 08 ए.बी. रोड से एमपीईबी ऑफिस तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, (5) वार्ड क्रं. 18 में गली नं. 2 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य (6) वार्ड क्रं. 04 पंजाबी नर्सिंग होम से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, (7) वार्ड क्रं. 07 में गली नं. 01 विष्वनाथ कॉलोनी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होगें उक्त समस्त कार्याे की लागत राषि 150 लाख है।


उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय श्री नारायण सिंह पंवार राज्य मंत्री महोदय, श्री पवन कुशवाह नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री रईस खान मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री गोपाल जाटव, श्री विष्णु साहू, श्री ज्ञानू विजयवर्गीय,श्री रमेश साहू, श्रीमति हेमलता शर्मा, श्री अमन चौहान, श्री रामबाबू प्रजापति, श्री पूनम मेवाड, श्री कैलाश कुशवाह,श्री अमित शर्मा, श्री गोपाल बादशाह, श्री राजू यादव,श्री लववंशी, श्री ओम प्रजापति सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।।