गुना जिले के ग्राम पनवाडीहाट में 22 सितंबर को संत रामपाल जी महाराज का विशाल जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन
मंगल प्रवचनों में उजागर होंगे सर्व धर्म ग्रंथों के रहस्य
निःशुल्क नाम दीक्षा व समाज सेवा पर विशेष ध्यान
आरोन तहसील के ग्राम पनवाडीहाट में आगामी रविवार 22 सितंबर को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा एक दिवसीय विशाल जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन, निःशुल्क नाम दीक्षा और समाज कल्याण के संदेश साझा किए जाएंगे। सत्संग में 33 करोड़ देवी-देवताओं की स्तुति (असुरनिकंदन रमैनी) भी होगी।
आरोन/गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में कबीर पंथी संत रामपाल जी महाराज के सिद्धांतों पर चलने वाले अनुयायी भारी संख्या में है। यहां प्रत्येक रविवार को अनुयायियों द्वारा संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में समाज सेवा व मानव कल्याण के हित में सत्संग सेवा पुस्तक सेवा आदि करते रहते हैं, इसी कड़ी में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायीयों द्वारा आगामी रविवार 22 सितंबर को आरोन तहसील के ग्राम पनवाडीहट में एक दिवसीय जिला स्तरीय विशाल सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्संग संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में होगा तथा एलसीडी के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
*आगामी होने वाले सत्संग में क्या-क्या होंगे कार्यक्रम आयोजित*
दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होने वाले आयोजित कार्यक्रम में 3 घंटे तक संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन होंगे जिसमें सर्व धर्म ग्रंथो का रहस्य संत रामपाल जी महाराज एलसीडी के माध्यम से उजागर करेंगे।
आयोजित सत्संग में एक दिवसीय निःशुल्क नाम दीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें इच्छुक श्रद्धालुओं को एलसीडी के माध्यम से संत रामपाल जी के मुखार बिंद से नाम दीक्षा प्रदान की जाएगी।
आयोजित सत्संग में दूर–दराज से आए श्रद्धालुओ को उठने बैठने की स्वच्छ और व्यवस्थित रूप से व्यवस्था की जाएगी
आयोजित सत्संग में 33 करोड़ देवी देवताओं कि स्तुति कि जायेगी, जिसको संत भाषा में असुरनिकंदन रमैनी कहते हैं।
संत रामपाल जी महाराज के शिष्य अमर दास और चंद्रप्रकाश दास ने बताया कि हम सभी कबीरपंथी तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी है। हमारे गुरुजी सभी धर्म धर्मग्रंथो से प्रमाणित ज्ञान, पुस्तकों सत्संग के माध्यम से बताते है। जिसे पढकर व सुनकर सभी नशा करना, मांस खाना, चोरी करना, रिश्वतखोरी, मिलावट, जातिपाति, छुआछूत दहेज लेना व देना आदि बुराईयो त्यागकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है।
हमारे गुरुजी का मूल उद्देश्य समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों, कुप्रथा एवं बुराईयों को छुड़ाना है तथा सभी धर्मशास्त्रो से प्रमाणित शास्त्रानुसार सद्भक्ति कराकर सदमार्ग मे लाना है, ताकि एक स्वच्छ एवं सभ्य समाज का निर्माण हो सके। सत्संग के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन किया जावेगा।। सत्संग कार्यक्रम ग्राम पनवाडीहाट तहसील व थाना आरोन जिला गुना दिनांक 22.09.2024 के समय दिन 11.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक किया जावेगा। सतसंग मे करीब 300 भक्तो के आने की संभावना है।
======================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट