इंदौर में 10 हजार नौकरियां, सितंबर से आवेदन शुरू, आईटीआई तलाश रहा योग्य उम्मीदवार : NN81

Notification

×

Iklan

इंदौर में 10 हजार नौकरियां, सितंबर से आवेदन शुरू, आईटीआई तलाश रहा योग्य उम्मीदवार : NN81

21/09/2024 | September 21, 2024 Last Updated 2024-09-21T11:30:52Z
    Share on

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 

*इंदौर में 10 हजार नौकरियां, सितंबर से आवेदन शुरू, आईटीआई तलाश रहा योग्य उम्मीदवार*



मप्र की बिजनेस सिटी इंदौर में बंपर नौकरियां आई हैं। इंदौर के आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) को कंपनियों ने 10 हजार योग्य उम्मीदवार तलाशने को कहा है। इसके लिए आईटीआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इंदौर के साथ ही पूरे प्रदेश से युवाओं को इन नौकरियों के लिए बुलाया जाएगा। पीथमपुर, इंदौर और देवास में स्थित इन उद्योगों को जल्द कर्मचारियों की भर्ती करना है। 


*इन तीन क्षेत्रों में सर्वाधिक अवसर*

इंदौर में संभागीय आईटीआई नंदानगर में स्थित है। यहां से जानकारी दी गई है कि अधिकांश खाली नौकरियां कपड़ा उद्योग में हैं। अर्ध-कुशल और कुशल श्रेणियों में केंद्रित अधिकतर नौकरियों के लिए युवाओं को तलाशा जा रहा है। कपड़ा उद्योग के बाद ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अवसर आ रहे हैं। 


*सितंबर से शुरू होगा प्लेसमेंट ड्राइव*

आईटीआई इंदौर संभाग में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी मीना लोहिया ने कहा कि हमें कुशल और अर्ध-कुशल श्रेणियों में 10,476 कार्यबल पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। कपड़ा और परिधान उद्योग में कई नई कंपनियां आ रही हैं। इन कंपनियों में हमें लगभग सभी नौकरी प्रोफाइल में अवसरों आ रहे हैं। हम न केवल अपने क्षेत्र से बल्कि पूरे राज्य के अन्य केंद्रों से भी छात्रों की पहचान करने पर काम कर रहे हैं। इसलिए नौकरियों की बहुत अधिक आवश्यकता आ गई है। कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संस्थान सितंबर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू करने पर विचार कर रहा है। 


*इन नौकरियों में अधिक जरूरत*

संभागीय आईटीआई नंदानगर ने पीथमपुर, देवास, धार, इंदौर और क्षेत्र के अन्य औद्योगिक केंद्रों में उद्योगों की मांग को पूरा करने के लिए छात्रों की पहचान करना शुरू कर दिया है। संभागीय आईटीआई के अनुसार उद्योगों की मांग में सबसे अधिक मांग वाली नौकरी मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, बढ़ई, मोटर मैकेनिक और डीजल मैकेनिक की है।