24 बोरे लहसुन समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

24 बोरे लहसुन समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार : NN81

09/09/2024 | September 09, 2024 Last Updated 2024-09-09T14:37:53Z
    Share on

 *काला पीपल (मध्यप्रदेश से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*




24 बोरे लहसुन समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


अवंतीपुर बडोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता



अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)अवंतीपुर बडोदिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 24 बोरे लहसुन चोरी के मामले में पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है थाना प्रभारी अवंतीपुर बडोदिया घनश्याम बैरागी  ने बताया कि 30 , 31 अगस्त की रात्रि को हरिओम पिता मनोहर परमार निवासी पाडलिया के घर पर से अज्ञात चोर 24 बोरे लहसुन चोरी कर ले गए थे फरियादी की रिपोर्ट पर अवंतीपुर बडोदिया पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामला जाच में लिया पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत एडिशनल एस पी टी एस बघेल एस डीओ पी पिंटू बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित करके सी सी टी वी कैमरे व मुखबिर की सूचना पर पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस की दो टीम गठित कर पीपलरावा रोड पर सुरजाना जोड के समीप रोड के दोनों साइड खड़े होकर वाहन आने का इंतज़ार किया कुछ देर बाद पुलिस को एक वाहन आता दिखा जिसको पुलिस ने रोकने की कोशिश की गई परंतु वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेज गति से दौडाया गया पुलिस के द्वारा वाहन का पीछाकर वाहन को रुकवाया ओर उसकी तालशी ली गई तालशी  लेने पर वाहन मे लहसुन भरा हुआ था ओर सभी बौरे पर एच पी लिखा हुआ था पुलिस ने वाहन मे सवार दोनों आरोपी  संजय सिंह पिता मनोहर सिंह दांगी उम्र 36 वर्ष ग्राम धाधेडा जिला देवास दूसरे का नाम पप्पू पिता बशीर खा उम्र 30 वर्ष गांधी ओटले के पास बुधवारिया बाजार पीपलरावा से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि आठ नौ दिन पहले लहसुन चोरी करना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियों के पास से 2,6 लाख रुपए की 11 कुंटल 24 बोरे लहसुन बरामद की और करीब 5 लाख कीमत की दांगी लोडिंग सर्विस MP 37 ZF0690 पिकअप वाहन जप्त किया  इस सफलता में समस्त  पुलिस थाना स्टाफ का सहयोग रहा