सत्य खबर छापना भी पत्रकारों के लिए बनी चुनौती : NN81

Notification

×

Iklan

सत्य खबर छापना भी पत्रकारों के लिए बनी चुनौती : NN81

09/09/2024 | सितंबर 09, 2024 Last Updated 2024-09-09T14:36:31Z
    Share on

 *सत्य खबर छापना भी पत्रकारों के लिए बनी चुनौती*




*पत्रकार की खबर दबाने  के लिए शिक्षक ने षड़यंत्र रचकर दिया पुलिस चौकी में झूठा आवेदन* 

धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 

                             

धार -दसाई नगर में एक नया प्रचलन चल रहा है, अगर किसी पत्रकार ने किसी भी प्रकार की प्रामाणिक सबूत के साथ अगर कोई खबर छापी तो ,उसे झूठे षड़यंत्र में फसाने का एक नया सगूफा चल रहा है। या उसे धमकी दी जाती है ,कि तेरे को बहुत बुरा निपटा देंगे। हालांकि शीघ्र ही एक पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल धार एस पी को इसी षड़यंत्र रचने वालो के खिलाफ ज्ञापन देने वाले हैं।

ताकि पत्रकार निष्पक्षता के साथ खबर बना सकें।  ऐसा ही एक वाकया सामने आया है संवाददाता जब एक प्राथमिक विद्यालय के सामने से निकला तो शिक्षक स्वयं खड़ा होकर प्राथमिक कक्षा के बच्चों  से  फावड़े से नाली साफ करा रहा था।जिसका संवाददाता ने एक वीडियो बनाया और उक्त शिक्षक की खबर लगाई गई ।खबर प्रकाशित को लेकर शिक्षक ने बौखला कर झूठा षड़यंत्र रचकर दसई चौकी पर एक आवेदन दे दिया है।   आपको बता दे की मामला धार जिले के दसाई के कुमार पाठ रोड स्थित शासकीय  बालक प्राथमिक विद्यालय   स्कूल का है जिसके बाहर पांच स्कूली  बच्चे जिसमे से एक बच्चा हाथों में  फावड़ा लेकर नाली की सफाई करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल  पुलिस चौकी के सामने ही है ।   संवाददाता ने  स्कूल के शिक्षक  को आराम से हंसते हुए बच्चों से काम कराता हुआ नजर आ रहा हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षको ने फिर क्या बचने का हथकंडा अपनाया दसई चौकी पर  एक झूठा निराधार आवेदन दे दिया है ,जिसमे बताया है कि पत्रकार आए दिन हमारे स्कूल में आता रहता हैं  और हमें धमकियाँ देते हैं कि आप हमें पैसे दीजिए और शासकीय कार्य में बाधा डाल रहा हैं । 


 सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले  ये शिक्षक समय पर स्कूल नहीं चलाना, शासन के नियमानुसार बच्चों को मध्यान भोजन नहीं देना,परीक्षा परिणाम आदि समाचार पत्रकार द्वारा जनहित में एवं सरकार के संज्ञान में लाना और सच्चाई के साथ खबर प्रकाशित करना पत्रकारों के लिए चुनौती बन गई है।