लोकेशन बीना mp
संवाददाता प्रमोद विश्वकर्मा
शासकीय चिकित्सालय बीना में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी के नेत्र चिकित्सक डॉ अनूप द्विवेदी ने लगभग 253मरीज के नेत्र परीक्षण कर उन्हें नेत्र रोगों से बचाव एवं ऑपरेशन के पश्चात सावधानियां बरतने के बारे में विस्तार से जानकारी दी नेत्र सहायक प्रहलाद सिंह कुशवाहा बीना विज़न सेंटर के प्रभारी मनीष प्रजापति कैम्प प्रभारी डाल सिंह जादौन गोलू राठौर रवि धाकड़ आरपी शुक्ला काउंसलर ने दवाईयां को वितरित किया
एवम चस्मा प्रदान किए बीपी शुगर रक्त परीक्षण कर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया इस शिविर मे आशा कार्यकर्त्ता रचना कुशवाह ने अपनी सेवा प्रदान की इस अवसरपर श्री आनंदमिश्रा एवंन नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सुनील बाबू पिंगले ने बताया की शिविर मे 53मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया 156मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की 15लोगों को चश्मा दिए वही 29लोगो को चश्मा के नंबर निकाले गए