खबर: कानपुर के कटरी में पानी से मची दहशत।
सितंबर के महीने में उफान पर चल रही गंगा की वजह से कटरी के ग्रामीणों में दहशत मची हुई है। लगातार बढ़ रहे वॉटर लेवल के बीच गंगा अब चेतावनी बिंदु से केवल 30 सेंटीमीटर दूर हैं।चेतावनी बिंदु पर पानी पहुंचते ही कटरी के चैनपुरवा, लोधवाखेड़ा आदि गांवोें में पानी पहुंच जाएगा।इस बीच, कटरी के भोपालपुरवा गांव के खेतों में गंगा का पानी पहुंच गया है। जिसके बाद यहां पर हलचल तेज हो गई है।बताया जा रहा है कि यहां पर कई बीघा फसल बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई है।तेजी से बढ़ते जलस्तर के बीच अब तहसील प्रशासन ने भी यहां पर अपनी सक्रियता को तेज कर दिया है ।और वॉटर लेवल के चेतावनी बिंदु पार करते हुए प्रभावित ग्रामीणों को बाढ़ राहत शिविरों में भेजना शुरू हो जाएगा।बुधवार शाम चार बजे तक गंगा बैराज की अपस्ट्रीम पर वॉटर लेवल 114.160, डाउन स्ट्रीम पर 113.910 मीटर पर पहुंच गया, जबकि शुक्लागंज छोर पर यह जलस्तर 112.700 मीटर पर पहुंच गया।यहां पर 113 मीटर पर पहुंचे ही गंगा चेतावनी बिंदु पार कर जाएंग। इस बीच बैराज से रिकॉर्ड डिस्चार्ज का क्रम जारी है, बुधवार को गंगा बैराज से तीन लाख 54 हजार 726 क्यूबेक पानी का डिस्चार्ज किया गया। जबकि हरिद्वार से 78 हजार 216 क्यूबेक और नरोरा से एक लाख 42 हजार 517 क्यूबेक पानी छोड़ा गया है,, इस बीच सिंचाई विभाग ने भी बताया है कि दो दिनों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच सकता है, ऐसे में सभी को नदी से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर