वार्ड नंबर 3 में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

वार्ड नंबर 3 में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया : NN81

21/09/2024 | September 21, 2024 Last Updated 2024-09-21T11:29:27Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424503


वार्ड नंबर 3 में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया



एंकर - नैनपुर महिला एवं बाल विकास परियोजना नैनपुर के सेक्टर नैनपुर एक के वार्ड 3 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत लैंगिक भेदभाव  महिला सशक्तिकरण बाल लिंगानुपात में कमी सहित विभिन्न मुद्दों का समाधान करने व लिंग आधारित असमानताओं को समाप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संदर्भ में बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया वार्ड 3 निवासी श्रीमति नगमा बानो पति अकरम खान  जी के घर दिनांक 14/8/2024 को बेटी ने जन्म लिया नन्ही बिटिया का नाम अलशिफा बानो रखा गया।  अल शिफा के अभिभावक को बेटी के जन्म लेने पर श्री राजाराम शर्मा जी वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 3 नैनपुर के कर कमलो से शुभकामना पत्र दिलवाया गया। उपस्थित जनों को सेक्टर पर्यवेक्षक मालती ठाकुर द्वारा योजना व आज के कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री राजाराम शर्मा जी सेक्टर पर्यवेक्षक मालती ठाकुर हंसकला सहारे पर्यवेक्षक जामगांव , इनकोशी यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुनीता सोनी आंगनबाड़ी सहायक, बच्ची के अभिभावक परिवार की समस्त सदस्य व वार्ड के हितग्राही जन समुदाय उपस्थित रहे।