श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर के दान पात्र से 694096 रुपए निकले : NN81

Notification

×

Iklan

श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर के दान पात्र से 694096 रुपए निकले : NN81

02/09/2024 | सितंबर 02, 2024 Last Updated 2024-09-02T10:06:41Z
    Share on

 संवाददाता राहुल शर्मा 

डग (झालावाड़) राजस्थान 


श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर के दान पात्र से 694096 रुपए निकले ।



डग:-  रविवार को श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा दान पात्रों को खोलकर प्राप्त दान राशि की गणना की गई जिसमें दानपात्र नंबर एक में 491451 रुपए एवं दान पत्र नंबर दो में 202645 रुपए प्राप्त हुए दोनों दानपात्र से कुल 694096 रुपए की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई ।

रविवार को दान पात्र से निकली राशि की गिनती देर शाम तक चली जिसमे प्रबंधन समिति के अमृत विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, प्रधान सिंह, मेहरबान सिंह, श्याम सिंह, शंकर सिंह, कुंदन व्यास,मनीष प्रेमी,कार्यालय प्रभारी रामदयाल शर्मा, सहित मंदिर परिसर स्थित वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहयोग किया ।