शाजापुर जिले में 73 हजार पेटियों पर चढ़ा रोलर, ब्रांडेड बीयर एक्सपायर पेटीयॉ की नष्ट : NN81

Notification

×

Iklan

शाजापुर जिले में 73 हजार पेटियों पर चढ़ा रोलर, ब्रांडेड बीयर एक्सपायर पेटीयॉ की नष्ट : NN81

14/09/2024 | September 14, 2024 Last Updated 2024-09-14T10:54:14Z
    Share on

 शाजापुर जिले में 73 हजार पेटियों पर चढ़ा रोलर, ब्रांडेड बीयर एक्सपायर पेटीयॉ की नष्ट




शाजापुर जिले में मुख्यालय से 25 किमी दूर मक्सी क्षेत्र स्थित मेसर्स रीजेंट बीयर्स एण्ड वाईन्स लिमिटेड फ्रेक्ट्री के बी-3 तथा बी-3 में एफ. एल. 9 लायसेंस के अंतर्गत इकाई में विनिर्मित 04 माह से अधिक समय पूर्व निर्मित बीयर मदिरा को जो प्रदाय योग्य नहीं होने से नष्ट किया है। यह शराब तकरीबन 73,225 पेटियों में कुल 6,90,189.20 बल्कलीटर बीयर ( माल्ट) को फैक्ट्री परिसर में ही विधिवत नष्ट किया गया। इन पेटियों में ब्रांडेड कंपनियों की बीयर की बोतलें थीं। पूरी कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम और आबकारी विभाग का अमला मौजूद रहा।





जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधी जैन ने बताया लगभग कि 73225  हजार पेटियॉ (6,90,189.20 बल्कलीटर बीयर  माल्ट)  बीयर नष्ट कराई गई है। उन्हीं बीयर का विनष्टीकरण किया गया है, जिनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी। इन पेटियों को रोड पर फैलाकर रोड रोलर चलाया गया और जेसीबी मशीन की सहायता से नष्ट किया गया है। उन्हौने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए बीच-बीच में मदिरा भंडारगारों का निरीक्षण किया जाता है। साथ ही दुकानों की दबिश के दौरान मिलने वाली कमियों पर भी विभाग की पूरी नजर रहती है।एक्सपायरी बीयर यदि दुकान के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचती तो लोगों की जान का खतरा हो सकता था। 





जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधी जैन ने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है। समय-समय पर एक्सपायर हो चुकी बीयर और शराब को नष्ट किया जाता है। यह कार्रवाई विभाग के वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति मिलने पर ही की जाती है। समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है और इसके दौरान पाया जाता है कि शराब और बीयर की समयसीमा समाप्त हो चुकी है तो यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। आबकारी विभाग द्वारा बीयर का नष्टीकरण बड़े स्तर पर किया गया। 




उक्त कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, संभागीय उडनदस्ता उज्जैन सहायक जिला अधिकारी संजीव सक्सेना, प्रभारी अधिकारी रिजेंट बीयर्स एण्ड वाईन्स लिमिटेड बी.एल. दांगी, डॉ.एमके दिक्षीत,  सहायक जिला आबकारी अधिकारी  रमेशकुमार पन्द्रे मौजूद थे।